Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3577 हुई, 83 की मौत - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3577 हुई, 83 की मौत

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3577 हुई, 83 की मौत

0
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3577 हुई, 83 की मौत
3577 people coronavirus infected in India
3577 people coronavirus infected in India
3577 people coronavirus infected in India

नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों में शनिवार से रविवार देर शाम तक कोरोना वायरस के 675 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3577 पर पहुंच गयी है तथा संक्रमण के कारण 15 और लोगों की मौत के साथ ही अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रविवार रात को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 3577 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 275 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में कोरोना से दिल्ली में सर्वाधिक 501 लोग संक्रमित हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां 490 लोग संक्रमित हैं तथा 24 लोगों की मौत हो गयी है। तीसरा स्थान पर दक्षिण भारत का तमिलनाडु है जहां 485 लोग संक्रमित हैं तथा तीन लोगों की मौत हुई है। केरल में 306 संक्रमित हैं और दो लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में 269 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 227 लोग संक्रमित हैं और दो लोगों की मौत हुयी है। आंध्र प्रदेश में 190 लोग और कर्नाटक में 144 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: एक और चार लोगों की मौत हुई है।

मध्य प्रदेश में 165 लोग संक्रमित हुए हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गुजरात में 122 लोग संक्रमित हैं तथा 11 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में पांच, पश्चिम बंगाल में तीन, जम्मू-कश्मीर में दो तथा बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।