अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती पुष्कर घाटी क्षेत्र में आज नागौर से अजमेर आ रही एक पिकअप के घाटी में पलट जाने से उसमें भरे 36 मवेशियों की दबने से मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 9 बजे नागौर से पुष्कर के रास्ते अजमेर आ रही पिक अप गाड़ी जोकि भेड़ बकरियों से भरी थी, ब्रेक फेल हो जाने से पुष्कर घाटी की खाई में गिर पड़ी। गाड़ी के पल्टी खाकर खाई में गिरने से मवेशी भी धड़ाधड़ गिर कर पिकअप के नीचे दब गए। परिणाम स्वरूप अकाल ही मवेशियों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मरे मवेशियों में 17 बकरे तथा 19 भेड़ें हैं। घायल हुए चालक को उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद घाटी में तमाशबीनों की भीड़ एवं घाटी में वाहनों से जाम लग गया, जिसे समय रहते खुलवाया गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, दो घायल
अजमेर के किशनगढ़ से आगे अजमेर-जयपुर हाईवे पर बांदरसिंदरी थानाक्षेत्र में आज अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की अकाल मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक जोधपुर के लोग इनोवा में सवार होकर मथुरा में एक विवाह समारोह में शिरकत कर वापस जोधपुर लौट रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जोधपुर निवासी सूरज जाजड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवप्रकाश माली व आनंद द्विवेदी गम्भीर रुप से घायल हो गए।
दोनों गम्भीर घायलों को उपचार के लिए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय लाया गया जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाने की सूचना है। बांदरसिंदरी थाना पुलिस दुर्घटना कारित करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।