गांधीनगर। गुजरात में अब तक किसी एक दिन में कोरोना संक्रमण से हुई सर्वाधिक मौतों के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 49 और लोगों की मृत्यु हो गयी तथा इसके 441 नए मामले आए हैं। यह अब तक किसी एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त है। कल 29 मौतें हुई थीं तथा 376 मामले आए थे।
39 मौतें अहमदाबाद में, 3 वडोदरा, दो सूरत तथा एक एक अरावल्ली, गांधीनगर, खेड़ा, साबरकांठा ओर महीसागर में हुई हैं। पिछले कुछ दिनों से 24 घंटे में होने वाली मौतों की संख्या रोज बढ़ रही है। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 368 हो गई है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 6245 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में 186 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है जिनमें से 84 अहमदाबाद, 11 वडोदरा और 76 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 1381 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 49 मृतकों में से 34 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। नए मामलों में अहमदाबाद के 349, वडोदरा के 20, सूरत के 17 तथा महेसाणा और बनासकांठा के 10-10 हैं। ग्रीन जोन में शामिल एक और जिले जूनागढ़ में आज पहली बार दो मामले मिलने से राज्य के 33 में से 32 जिले कोरोना प्रभावित हो गये हैं।
सर्वाधिक 4425 मामले और 273 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 704 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 723 मामले, 33 मौतें तथा 282 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 405 मामले, 30 मौतें और 147 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे।
पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी। अन्य स्थानों में आणंद में छह, भावगनर में पांच, गांधीनगर में चार, पंचमहाल में तीन, भरूच, अरावल्ली में दो-दो तथा पाटन, साबरकांठा, महीसागर, खेड़ा, जामनगर, बोटाद, कच्छ, बनासकांठा, वलसाड और राजकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल राज्य में कुल 4496 सक्रिय मामलों में से 29 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में कुल 89632 लोगों की जांच की गई है।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स