Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सूडान : भीषण हिंसा में 37 की मौत, गवर्नर बर्खास्‍त और इमरजेंसी लागू - Sabguru News
होम Breaking सूडान : भीषण हिंसा में 37 की मौत, गवर्नर बर्खास्‍त और इमरजेंसी लागू

सूडान : भीषण हिंसा में 37 की मौत, गवर्नर बर्खास्‍त और इमरजेंसी लागू

0
सूडान : भीषण हिंसा में 37 की मौत, गवर्नर बर्खास्‍त और इमरजेंसी लागू
37 people killed Governor Dismissed and emergency declared in sudan
37 people killed Governor Dismissed and emergency declared in sudan
37 people killed Governor Dismissed and emergency declared in sudan

खार्तूम। पूर्वी सूडान में दो कबीलाई गुटों के बीच भीषण हिंसा की खबर आई है। इस हिंसा में 37 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अभी तक इस हिंसा के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह खूनी संघर्ष बानी अमेर और नुबा आदिवासी समुदाय के बीच हुआ। इसके बाद सूडान की सोवेरिन काउंसिल ने लाल सागर राज्य के गवर्नर को बर्खास्त कर आपातकाल घोषित कर दिया।

आपको जानकारी में बता दें, अफ्रीकी देश सूडान में इससे पहले भी हिंसा को लेकर कई खबरे आ चुकी है। यही नहीं सूडान के राजनीतिक हालात दिनों-दिन खराब होते जा रहे हैं जिसे देखते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने की बात कह चुके हैं।