बेरुत । सीरिया के दक्षिणी शहर स्विएडा में बुधवार को एक आत्मघाती हमले में 38 लोग मारे गए और 37 घायल हो गये। सरकारी टेलीविजन के अनुसार स्विएडा के भीड़-भाड़ वाले बाजार में बुधवार प्रात: एक व्यक्ति ने स्वयं को बम से उड़ा दिया।
इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गयी और 37 घायल हुए हैं। हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने दो संदिग्धों का पीछा कर उन्हें मार दिया। सुरक्षाकर्मियों के अनुसार मारे गए दोनों व्यक्ति स्वयं को बम से उड़ाने की फिराक में थे। हमले के पीछे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आई एस) का हाथ होने का संदेह है।
टेलीविजन के अनुसार आईएस के आतंकवादियों ने स्विएडा के उत्तर पूर्व के तीन गांवों पर भी हमला किया जिसमें कई लोग के मारे जाने और घायल होने के समाचार हैं।
सीरियाई मानवाधिकार संगठन के अनुसार उत्तर पूर्व शहर में आईएस के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के साथ हुए संधर्ष में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्टेट मीडिया के मुताबिक तीन गांवों में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए वायु सेना ने उन पर हवाई हमला किया।