Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
म्यांमार में 38 प्रदर्शनकारियों की मौत, 80 अन्य घायल - Sabguru News
होम World Asia News म्यांमार में 38 प्रदर्शनकारियों की मौत, 80 अन्य घायल

म्यांमार में 38 प्रदर्शनकारियों की मौत, 80 अन्य घायल

0
म्यांमार में 38 प्रदर्शनकारियों की मौत, 80 अन्य घायल
38 protesters killed and 80 others injured in Myanmar
38 protesters killed and 80 others injured in Myanmar
38 protesters killed and 80 others injured in Myanmar

नायपीडॉ। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कम से कम 38 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है और 80 अन्य घायल हो गये हैं। मानवाधिकार संगठन एसिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स (एएपीपी) ने यह जानकारी दी। इन प्रदर्शनकारियों की मौत रविवार को विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान हुई।

म्यांमार में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन यांगून, मांडले, बागो और हपाकन में हुआ। म्यांमार में फरवरी में तख्तापलट के बाद शुरू हुये विरोध प्रदर्शनों में अब तक 126 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत से अब तक कम से कम 2,156 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर विभिन्न अपराधों के आरोप लगाते हुये मामले दर्ज किये गये हैं।

म्यांमार की सैन्य-संचालित एमआरटीवी के अनुसार यांगून में इस दौरान दो सुरक्षा अधिकारियों की भी मौत हो गई है।

गौरतलब है कि एक फरवरी को म्यांमार की सेना ने नागरिक सरकार को हटाकर एक वर्ष के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी। सेना ने तख्तापलट के बाद देश के कई मुख्य नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।