उदयपुर। गरीब, दिव्यांग एवं वंचित वर्ग की शिक्षा, चिकित्सा एवं पुनर्वास मे समर्पित नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 28 एवं 29 अगस्त को सेवा महातीर्थ, बड़ी में 38वां निःशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवती सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया इस सामूहिक विवाह में 51 जोड़े वैदिक ऋचाओं के उच्चारण के बीच अग्नि के सात फेरे लेकर जनम-जनम के साथी बनेंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान को अब तक 37 दिव्यांग सामूहिक विवाह में 2151 दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवतियों की सुखद गृहस्थी बसाने का सौभाग्य मिला है।
संस्थान निदेशक एवं ट्रस्टी देवेन्द्र चौबीसा ने बताया इस बार सामूहिक विवाह की थीम पर्यारवरण संरक्षण एवं स्वच्छता होगा। इसके लिए प्रत्येक वर-वधू जोड़ा विवाहोपरान्त संस्थान परिसर में एक-एक छायादार पौधा रोपेगा। उन्हें विदाई के दौरान भी शपथपूर्वक एक पौधा एवं स्वच्छता के लिए प्रतीक रूप डस्टबीन प्रदान किए जाएंगे।
संस्थान के जनसम्पर्क प्रभारी भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि इस विवाह समारोह में राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार आदि राज्यों के जोड़े होंगे। जिनकी दिव्यांगता में सुधार के निःशुल्क ऑपरेशन भी संस्थान में हुए और यहीं उन्होंने विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षणों में भाग लेकर स्वावलम्बन के मार्ग पर कदम रखा। इनमें से अधिकतर जोड़ों का पारस्परिक परिचय भी यहीं हुआ और अब परिवारों की सहमति से ये एक-दूजे के हो जाएंगे।