जालंधर। सुरजीत हॉकी सोसायटी 38वें इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से आयोजित करने जा रही है जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
सुरजीत हॉकी सोसायटी के अध्यक्ष घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को बताया कि सुरजीत हॉकी सोसायटी के कार्यकारी बोर्ड की एक बैठक ने फैसला किया है कि कोविड-19 की स्थिति में सुधार और कोरोना का टीकाकरण शुरू हो जाने के कारण 38वां सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 23 से 31 अक्टूबर तक स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस नौ दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट में गत विजेता पंजाब और सिंध बैंक और रनर-अप इंडियन ऑयल सहित देश की 16 प्रसिद्ध टीमें भाग लेंगी।
थोरी ने कहा कि इस साल का यह टूर्नामेंट श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती को समर्पित होगा और टूर्नामेंट के दौरान जालंधर जिले के 400 उभरते हुए खिलाड़ियों को पूर्ण हॉकी खेल किट वितरित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर भी पिछले टूर्नामेंट में 550 उभरते हुए खिलाड़ियों को पूर्ण हॉकी खेल किट वितरित किए गए थे।
थोरी ने कहा कि सुरजीत हॉकी सोसायटी जालंधर द्वारा पिछले चार महीनों से आयोजित सुरजीत हॉकी कोचिंग कैंप की सफलता और 37 वर्षों से सोसायटी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए हॉकी इंडिया द्वारा सुरजीत हॉकी एकेडमी की प्रत्यक्ष मान्यता मिलना सोसायटी की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। सुरजीत हॉकी सोसायटी द्वारा चलाई जा रही अकेडमी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जब सुरजीत हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों को ओलंपियन राजिंदर सिंह (द्रोणाचार्य अवार्डी) जैसे अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा उन्हें पूर्ण हॉकी उपकरण और अच्छी डाइट भी दी जा रही है।