गांधीनगर। गुजरात में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 105 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 871 हो गयी है जबकि तीन और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 36 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने गुरुवार को बताया कि पिछले 12 घंटों में अहमदाबाद में 42, सूरत में 35, आणंद में आठ, वडोदरा में छह, बनासकांठा और नर्मदा में चार-चार, राजकोट में तीन, गांधीनगर, खेडा और पंचमहाल में एक-एक नये मामले आये हैं। राज्य में संक्रमण के 105 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 871 हो गयी है। राज्य के 33 में से अब तक 23 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं।
रवि ने बताया कि 60 साल की एक महिला की अहमदाबाद में, 80 साल के एक पुरूष की बोटाद में तथा 62 साल के एक पुरूष की कच्छ में मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है। महिला मधुमेह की बीमारी से भी और 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति फेंफडों की बीमारी से पीड़ित थे। अब तक अहमदाबाद में 17, वडोदरा और सूरत में पांच-पांच, भावनगर में तीन, बोटाद, कच्छ, गांधीनगर, पाटण, पंचमहाल और जामनगर में एक-एक मौत हुयी है।
अस्पतालों में भर्ती लोगों में से अब तक अहमदाबाद में 17, सूरत में नौ, राजकोट और गांधीनगर में आठ-आठ, भावनगर और वडोदरा में सात-सात, पाटण में चार, पोरबंदर तीन, गिर-सोमनाथ में एक समेत कुल 64 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। वेन्टिलेटर पर पांच मरीज हैं और 766 लोगों की हालत स्थिर है।
अहमदाबाद में अब तक सर्वाधिक 492, वडोदरा में 127, सूरत में 86, राजकोट में 27, भावनगर में 26, गांधीनगर में 17, पाटण में 14, आणंद में 25, भरूच में 13, पंचमहाल, बनासकांठा और नर्मदा में छह-छह, छोटाउदेपुर में पांच, कच्छ और महेसाणा में चार-चार, पोरबंदर तीन, खेडा, दहोद और गिर-सोमनाथ में दो-दो, बोटाद, साबरकांठा, जामनगर और मोरबी में एक-एक मामला है।
राज्य के शहरों में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अहमदाबाद शहर के 14 इलाकों, राजकोट सात, भावनगर तीन, सूरत और वडोदरा में दो-दो यानी कुल 28 इलाकों में पूर्णबंदी किया गया है, जहां 162 टीमों द्वारा एक लाख 81 हजार 475 लोगों का सघन सर्वे किया जा रहा है। राज्य में क्लस्टर क्वारंटाइन शुरू किया गया है। इस रोग के चिह्नित लोगों को ढूंढ-ढूंढकर उनका उपचार किया जा रहा है।
प्रदेश में 14 हजार 906 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। उसमें से 1965 लोग सरकारी अस्पतालों में क्वारंटाइन में और 12 हजार 774 लोगों को घरों में और 165 लोगों को निजी क्वारंटाइन में रखा गया है। अब तक कुल 20204 लोगों के टेस्ट किए गये जिनमें 19333 की रिपोर्ट निगेटिव और 871 की पॉजिटिव आई है। पिछले 24 घंटे में 2971 लोगों की जांच की गयी। उनमें 2795 रिपोर्ट निगेटिव और 176 लोगों की पॉजिटिव है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित एक कांग्रेस विधायक के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी यहां अपने निवास में एहतियाती क्वारंटाइन में चले गये हैं तथा वह तकनीकी सुविधाओं के जरिये राज्य शासन का संचालन कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों ने रूपाणी की जांच की है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। वह एहतियाती तौर पर कम से कम एक सप्ताह तक घर पर अलग कमरे में रहेंगे।
सर्वाधिक कोरोना प्रभावित अहमदाबाद (अब तक 492 मामले, 17 मौतें) में हॉटस्पॉट बन कर उभरे पुराने शहर के कोट क्षेत्र और दाणीलिमड़ा इलाके में कोरोना का व्यापक संक्रमण होने के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल सुबह छह बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया है।