सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के कांथडी गांव में वर्षा के कारण रविवार को एक मकान के ढह जाने से उसके नीचे दबकर 39 बकरियों की मौत हो गई तथा 64 घायल हो गई। हादसे में घायल बकरियों को मौके पर ही पशु चिकित्सकों को बुलाकर इलाज दिया जा रहा है।
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि गांव में हो रही वर्षा के कारण सवेरे छह बजे के लगभग मकान गिर गया। मकान की पटि्टयाें के अचानक टूट कर नीचे गिरने के कारण वहां एक सौ से अधिक बकरियां उसके नीचे दब गई। जिसके कारण 39 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मकान ढहने और बकरियों की मिमाहट सुनकर मकान के समीप ही दूसरे मकान में रह रहे उस मकान के मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने पटि्टयों को हटाकर मृत बकरियों को वहां से हटाया और पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर शेष बकरियों का इलाज कराया। उन्होंने बताया कि इस मकान में केवल बकरियां ही बंधी हुई थी।