धमतरी । छत्तीसगढ़ सरकार की किसान कर्ज माफी के घोषणा पर कार्यवाही करते हुये धमतरी जिला प्रशासन ने 3971 किसानों के बैंक खाते में 14.52 करोड़ रूपयें अब तक जमा करा दिया है।
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की किसानों के कृषि रिण माफी की घोषणा पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने बताया कि किसानों के बैंक खातों में राशि जमा करने की प्रक्रिया कल से प्रारम्भ हो चुकी है।
जिले में 27 दिसम्बर से अब तक 3971 किसानों के बैंक खातों में कुल 14 करोड़ 52 करोड़ 85 हजार रूपये जमा हो गये हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के दायरे में आने वाले शत-प्रतिशत किसानों की कर्ज माफी तक यह प्रकिया जारी रहेगी।