Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
3rd phase of allocation of 39 thousand 270 seats in BEd-MED-बीएड-एमएड में 39 हजार 270 सीट आवंटन का तृतीय चरण 17 को - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal बीएड-एमएड में 39 हजार 270 सीट आवंटन का तृतीय चरण 17 को

बीएड-एमएड में 39 हजार 270 सीट आवंटन का तृतीय चरण 17 को

0
बीएड-एमएड में 39 हजार 270 सीट आवंटन का तृतीय चरण 17 को
बीएड-एमएड में 39 हजार 270 सीट आवंटन का तृतीय चरण 17 को
बीएड-एमएड में 39 हजार 270 सीट आवंटन का तृतीय चरण 17 को
बीएड-एमएड में 39 हजार 270 सीट आवंटन का तृतीय चरण 17 को

भोपाल । मध्यप्रदेश में शिक्षा सत्र 2018-19 में एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के तृतीय चरण के लिए 39 हजार 270 रिक्त सीटों पर आवंटन प्रक्रिया 17 अगस्त को होगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एमपी ऑनलाइन के पोर्टल के माध्यम से बीएड, एमएड, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएड-एमएड और बीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है। इन पाठ्यक्रमों के लिए कुल सीट संख्या 65 हजार 165 में से द्वितीय चरण तक 25 हजार 895 प्रवेश हो चुके हैं।

तृतीय चरण के लिए बीएड में 30 हजार 252, एमएड में 2393, बीए-बीएड में 2463, बीएससी-बीएड में 2235, बीपीएड में 1427, एमपीएड में 179, बीएड-एमएड में 154 और बीएलएड में 167 सीट उपलब्ध हैं।