बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मरने वालों की संख्या साढ़े चार लाख का आंकड़ा पार कर गयी है जबकि इसके संक्रमितों का आंकड़ा 84.07 लाख से अधिक हो गयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 84,07,325 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,50,716 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
कोविड19इंडियाडॉटओआरजी के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 372767 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है। सुबह यह संख्या 366946 थी। अब तक कुल 197894 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि करीब 12389 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 162439 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 35 हजार से अधिक हो चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आए हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।
विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 21,74,844 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,18,057 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 9,55,377 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 46,510 लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 5,60,321 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7,650 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,01,935 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,373 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
स्पेन में अब तक 2,45,268 लोग संक्रमित हुए है जबकि 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2,38,159 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,514 लोगों की मौत हुई है। स्पेन और इटली में हालात लगातार सुधर रहे हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,462 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,95,272 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,606 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,89,512 लोग संक्रमित हुए हैं और 8875 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा पेरू में इस महामारी से अब तक 2,40,908 लोग संक्रमित हुए हैं और 7257 की मौत हुई है। वहीं तुर्की में कोरोना से अब तक 1,84,031 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4882 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 1,97,647 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 9272 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
मेक्सिको में 19080 , बेल्जियम में 9683, कनाडा में 8358, नीदरलैंड में 6097, स्वीडन में 5053, इक्वाडोर में 4087, स्विट्जरलैंड में 1956, आयरलैंड में 1714 और पुर्तगाल में 1524 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गयी है जबकि मरने वालों की संख्या तीन हजार के करीबी हो गयी है। यहां अब तक 1,60,118 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3093 लोगों की मौत हो चुकी है।