जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती सैन्य क्षेत्र लोंगेवाला में चार टैंक रोधी बारुदी सुरंगें बरामद हुई हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि लोंगेवाला में ONGC के तेल और गैस खोज के दौरान चल रही खुदाई में ये बारूदी सुरंगें मिली हैं। लोंगेवाला 1965 और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच का प्रमुख युद्ध क्षेत्र रहा है। ओएनजीसी के मजदूरों ने ये बारुदी सुरंगें निकाली।
पुलिस के अनुसार टैंक रोधी सुरंगों की जानकारी मिलने पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वे इनकी जांच कर रहे हैं।