जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में सोने की खान धसकने की घटना के बाद अब तक चार बरामद किए गए हैं तथा कई अन्य लोग अभी भी जीवित फंसे हुए हैं।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि बोलांग मोंगोंडोव जिले के बाकन गांव स्थित गैरकानूनी रूप से संचालत सोने की खान में मंगलवार की रात जिस समय यह घटना हुई, वहां 60 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे।
बचाव दलों ने अब तक चार शव बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 17 खनन कर्मियों को बचाया जा चुका है।
जिला आपदा प्रबंधन यूनिट के प्रमुख अब्दुल मुईन पेपुटुंगन ने बताया कि 10 से अधिक मजदूर अभी तक खान के अंदर फंसे हुए हैं और सहायता के लिए पुकार रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि ज्यादातर मजदूर मुख्य सुरंग और कुछ लोग अन्यत्र फंसे हुए हैं।