बाडमेर। राजस्थान के बाडमेर में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आरटीआई कार्यकर्त्ता के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट तलब करने के तीन घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वही सम्बंधित थानाधिकारी गिड़ा जयराम को जांच चलने तक लाइन हाज़िर कर दिया। इस आशय के आदेश पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने जारी किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पुलिस थाना गिड़ा के हल्का क्षेत्र में अमराराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी जसोङो की बैरी का अज्ञात मुलजिमानों द्वारा अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट करने के सम्बध में पुलिस थाना गिड़ा पर प्रकरण पंजीबन्द्ध कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा द्वारा शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा बुधवार को ही घटना स्थल पर पहुंच कर हालात ज्ञात किए एवं अज्ञात मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु कई पुलिस टीमों का गठन किया तथा आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए थे।
प्रकरण में पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में भुपेन्द्रसिंह जाट (तरड़) उम्र 20 वर्ष निवासी जगराम की ढाणी परेउ, खरथाराम जाट (मांजु) उम्र 28 वर्ष निवासी कंुम्पलिया, आदेश जाट (सांई) उम्र 25 वर्ष निवासी पिराणी सांईयो की ढाणी परेउ तथा रमेश कुमार जाट (मांजु) उम्र 20 वर्ष निवासी जगराम की ढाणी परेउको नामजद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से मामले के संबंध में गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।