ओडिशा के गंजाम जिले में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। बस में सफर कर रहे 10 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। सरकार ने लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि रविवार को अपरान्ह यात्री बस के हाई टेंशन लाइन से छू जाने से 10 लोगों की मौत हो गई थी तथा 20 लोग बुरी तरह झुलस गए थे। इनमें 8 की हालत गंभीर है। बस प्राइवेट थी और उसमे सवार जंगलापदु से चिकरदा एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। एक दुपहिया वाहन को साइड देने को ड्राइवर ने बस ने किनारे की तरफ मोड़ा जिससे बस हाई टेंशन लाइन को छू गई। बस का चालक अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
ओडिशा के उर्जा मंत्री दिव्यशंकर मिश्र ने बताया कि लापरवाही के आरोप में ब्रह्मपुर बिजली डिवीजन के 4 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो बिजली विभाग के तथा दो ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर थे। इस घटना की जांच वरिष्ठ बिजली इंजीनयर कर रहे हैं।