संगरूर। पंजाब के संगरूर जिले में कलौदी गांव के बस स्टैंड पर एक पीआरटीसी बस के पीछे पिकअप वैन के टकराने की दुर्घटना में रविवार सुबह एक तीन महीने की बच्ची व दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार घायलों में पांच की गंभीर हालत देखते हुए पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि मोगा के अलग अलग गांवों से करीब 21 लोग महिंद्रा पिकअप गाड़ी में पटियाला में काली मंदिर से लौट रहे थे।
संगरूर-पटियाला मार्ग पर पीआरटीसी की बस कलौदी गांव में बस स्थानक पर यात्रियों को उतारनेे व नई सवारियां लेने के लिए रुकी थी। पीछे से आ रही पिकअप वैन बस से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना बयानक था कि घायल क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंस गए औेर स्थानीय लोगों ने गाड़ी तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।
घायलों को पहले संगरूर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना में शाम कौर (55), तीन महीने की बच्ची सोेनपरी, चरणजीत कौर (45) और जरनैल सिंह (55) की मौत हो गयी। नेक सिंह, फकीर चंद, मनदीप कौर, तेज कौर और बिंदर कौर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें राजिंदरा अस्पताल में रेफर किया गया।