चूरू। राजस्थान में चूरु जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र में कार एवं टैंकर की टक्कर में आज सुबह चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जोधपुर के ये लोग सालासर बालाजी के दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे कि क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर बोबासर पुलिया के पास सामने से आ रहा टैंकर उनकी कार से टकरा गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में रविदास, वासुदेव, अमित एवं संजय कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों वाहनों को मौके से हटवाकर इससे कुछ देर के लिए बाधित हुए यातायात को सुचारू कराया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि सुजानगढ़ क्षेत्र में हुई इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।
गहलोत ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की और ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करने एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।