नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक चार मंजिला इमारत में आग लगने के बाद 40 लोगों को बचा लिया गया।
अग्निशमन सूत्रों के अनुसार तड़के दो बजकर आठ मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। आग कबाड़ की एक दुकान में लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही पांच दमकलों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि इमारत से 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। दिल्ली में पिछले दिनों आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इससे पहले 24 दिसंबर को दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्टरियों में भीषण आग लग गई थी और इसे बुझाने के दौरान तीन दमकल कर्मी घायल हो गये थे।
दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के किराड़ी क्षेत्र में 23 दिसंबर को एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से तीन बच्चों समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे।
इससे भी पहले आठ दिसंबर को उत्तरी दिल्ली के रानी झांसी मार्ग पर स्थिति अनाज मंडी में चार मंजिली फैक्टरी में आग लगने के कारण 43 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य लोग झुलस हो गये थे।