रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबन्धों के बीच पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इस चरण में अभी तक मिली खबरों के मुताबिक लगभग 61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पहले चरण की 18 सीटो में से 10 अति संवेदनशील सीटों मोहला मानपुर, अन्तागढ़, भानुप्रताप पुर, कांकेर, केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोन्टा में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो गया।
उन्होंने बताया कि इस चरण की शेष आठ सीटो खैरागढ़, डोगरगढ़, डोगरगांव, राजनांदगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। कई केन्द्रों पर मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी भीड़ थी, इनके मतदान करने तक मतदान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जिन 10 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक हुआ, वहां 52 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि जिन आठ सीटों पर सुबह आठ बजे से पांच बजे तक मतदान हुआ वहां 70 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।
साहू ने बताया कि 10 सीटों एवं आठ सीटों के मतदान की अभी अन्तिम रिपोर्ट नहीं मिली है।आठ सीटों पर भी मतदान की रिपोर्ट शाम चार बजे तक की है। उन्होने बताया कि अन्तिम रिपोर्ट मिलने पर मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।
उन्होंने सुदूर एवं घुर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी निडर होकर मतदाताओं के मतदान करने पर निर्वाचन आयोग की तरफ से उनके प्रति आभार जताया। सिन्हा ने कहा कि मतदान के ये आंकडे शाम पांच बजे तक के हैं और अंतिम आंकडे आने पर मतदान का प्रतिशत बढने की संभावना है।
चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने बताया कि मतदान के दौरान एक फीसदी ईवीएम और 1.9 फीसदी वीवीपैट मशीनों को गड़बडी के चलते बदलना पडा।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से 10 अतिसंवेदनशील सीटों मोहला मनपुर, अंतागढ, बहानुपरतापुर, कांकेर, केशकल, कोंगडागांव , नारायणपुर, दंतेवाडा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे संपन्न हुआ। बाकी आठ सीटों खैरागढ, डोंगरागढ, राजनंदगांव, खुजी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकूट में मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे समाप्त हुआ।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए इन क्षेत्रों में केन्द्रीय और राज्य पुलिस बलों की 650 कंपनियां तैनात की गई थी। राज्य में दूसरे चरण का मतदान 20 नवम्बर को होगा जिसमें 72 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे। मतों की गिनती 11 दिसम्बर को की जाएगी।