Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हमीरपुर : नाई ने कोरोना पाॅजिटिव सहित मुश्किल में डाले छह परिवार - Sabguru News
होम India City News हमीरपुर : नाई ने कोरोना पाॅजिटिव सहित मुश्किल में डाले छह परिवार

हमीरपुर : नाई ने कोरोना पाॅजिटिव सहित मुश्किल में डाले छह परिवार

0
हमीरपुर : नाई ने कोरोना पाॅजिटिव सहित मुश्किल में डाले छह परिवार
coronavirus update madhya pradesh recorded 229 fresh covid 19 positive cases total number rises to 5465

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के घर बाल काटने तथा लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले एक नाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने आज यहां बताया कि नाई ने बडसर उपमंडल के बिझडी निवासी पाजिटिव व्यक्ति के घर पर जाकर परिवार के लोगों के बाल काटे थे। जांच में पता चला है कि इसके बाद उक्त नाई ने गांव में और छह लोगों की भी कटिंग की है। कोरोना पाजिटिव कुछ दिन पहले ही परिवार सहित दिल्ली से बड़सर पहुंचा था और बीमारी की हालत में था। बताया जा रहा है कि उसके परिवार में दस लोग है।

सेन बताया कि नाई सहित उक्त लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। वहीं पुलिस नाई पर कार्रवाई भी अमल में लाएगी। नाई ने उक्त लोगों को ही नहीं बल्कि खुद को भी खतरे में डाल दिया है। कोरोना महामारी में किसी भी नाई को किसी के घर बाल काटने के लिए जाने की मनाही है। बावजूद इसके उक्त व्यक्ति ने आदेशों की अवेहलना की है। पुलिस जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले हमीरपुर 29 अप्रेल को कोरोना मुक्त हो गया था, जब जिले के दोनों रोगियों के टैस्ट नेगेटिव आये थे। राज्य में कुल 47 पाजिटिव में से चंबा में दो, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में एक-एक सक्रिय मामलों के साथ ये संख्या 7 हैं। कुल 34 लोग ठीक हुए हैं जबकि दो लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढें
अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव
अजमेर : अंतर्राज्यीय सीमाएं सील के बाद पास बनाने पर लगी रोक
‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द न बोलने की याचिका खारिज, जुर्माना लगा
सिरोही जिले में दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट, आबूरोड में कंटेन्मेंट जोन में कर्फ्यू की तैयारी
सिद्धार्थनगर : विधायक का गनर बच्ची से रेप के आरोप में अरेस्ट
इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़कर नेहा कक्कड़ ने बनाया रिकॉर्ड
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच