Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
42 officers, including collectors Transferred of 11 districts in Chhattisgarh - छत्तीसगढ़ में 11 जिलो के कलेक्टरों समेत 42 अधिकारियो के तबादले - Sabguru News
होम Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में 11 जिलो के कलेक्टरों समेत 42 अधिकारियो के तबादले

छत्तीसगढ़ में 11 जिलो के कलेक्टरों समेत 42 अधिकारियो के तबादले

0
छत्तीसगढ़ में 11 जिलो के कलेक्टरों समेत 42 अधिकारियो के तबादले
42 officers, including collectors Transferred of 11 districts in Chhattisgarh
42 officers, including collectors Transferred of 11 districts in Chhattisgarh
42 officers, including collectors Transferred of 11 districts in Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 जिलों के कलेक्टरों समेत 42 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.इनमें 40 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तथा दो भारतीय वन सेवा के अधिकारी है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कल देर रात जारी आदेश के अनुसार कोरबा,सूरजपुर, बलौदाबाजार, राजनांदगांव,कोरिया,बलरामपुर,मुंगेली,बालोद,सुकमा.कांकेर एवं दुर्ग जिलों के कलेक्टरों को हटा दिया गया है।नई सरकार के गठन के बाद इससे पहले 15 जिलो के कलेक्टरों को हटाया गया था।इस प्रकार राज्य के 27 में से 26 जिलों को हटा दिया गया है।

आदेश के अनुसार अमृत खलखो सदस्य राजस्व परिषद को बस्तर संभाग का आयुक्त, निरंजन दास सचिव नगरीय प्रशासन को प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम,धनंजय देवांगन आयुक्त बस्तर संभाग को विशेष सचिव सहकारिता,प्रसन्ना आर आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सुश्री अलमेसमंगई डी संचालक भौमिकी को विशेष सचिव नगरीय प्रशासन,उमेश कुमार अग्रवाल कलेक्टर दुर्ग को विशेष सचिव गृह के पद पर पदस्थ किया गया है।

विशेष सचिव अंकित आनन्द को कलेक्टर दुर्ग,सी आर प्रसन्ना कलेक्टर धमतरी को संचालक पशु चिकित्सा,कलेक्टर कोरबा मोहम्मद कैंसर अब्दुल हक को विशेष सचिव ऊर्जा,कलेक्टर सूरजपुर के सी देव सेनापति को संचालक भौमिकी,कलेक्टर बलौदा बाजार जनक पाठक को पंचीयक सहकारी संस्थाएं,कलेक्टर राजनांदगांव भीम सिंह को संचालक कृषि,कलेक्टर कोरिया नरेन्द्र कुमार दुग्गा को प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ के पद पर पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर बलरामपुर हीरालाल नायक को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कलेक्टर मुंगेली डोमन सिंह को कलेक्टर कांकेर, कलेक्टर बालौद श्रीमती किरण कौशल को कलेक्टर कोरबा,संयुक्त सचिव मंत्रालय सौरभ कुमार को संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा,प्रबंध संचालक सत्य नारायण राठौर को संयुक्त सचिव मंत्रालय,कलेक्टर सुकमा जयप्रकाश मौर्य कलेक्टर राजनांदगांव,कलेक्टर कांकेर सुश्री रानू साहू को कलेक्टर बालौद के पद पर पदस्थ किया गया है।

संचालक पंचायत कार्तिकेय गोयल को कलेक्टर बलौदा बाजार,मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूरजपुर को कलेक्टर बलरामपुर,मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत भोसकर विलास को कलेक्टर कोरिया,मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजनांदगांव चंदन कुमार को कलेक्टर सुकमा,नियंत्रक खाद्य एवं औषधि भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र को कलेक्टर मुंगेली के पद पर भेजा गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर दीपक सोनी को कलेक्टर सूरजपुर,आयुक्त नगर निगम रायपुर रजत बंसल को कलेक्टर धमतरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलरामपुर शिव अनंत तायल को आयुक्त नगर निगम रायपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कौशल विकास अभिकरण पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को संचालक कौशल विकास के पद पर भेजा गया है।

भारतीय वन सेवा के अधिकारी आलोक कटियार को वर्तमान दायित्वों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का अतिरिक्त दायित्व सौपा गया है जबकि विशेष सचिव कृषि अमरनाथ प्रसाद की सेवाएं वन विभाग को वापस कर दी गई है।