गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 29 और लोगों की मृत्यु हो गयी तथा इसके 388 नए मामले आये हैं। कल 28 मौतें हुई थी तथा 380 नये मामले सामने आये थे। आज 23 मौतें अहमदाबाद में, चार सूरत तथा एक-एक महेसाणा और बनासकांठा में हुई हैं। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 425 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 7013 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में 209 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है जिनमें से 108 अहमदाबाद, 27 वडोदरा और 51 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 1709 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 29 मृतकों में से 17 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। नये मामलों में अहमदाबाद के 275 (कल 291 थे), वडोदरा के 19, सूरत के 45 तथा अरावल्ली के 25 हैं। राज्य के 33 में से 32 जिले कोरोना प्रभावित हैं।
सर्वाधिक 4991 मामले और 321 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 886 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 799 मामले, 37 मौतें तथा 365 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 440 मामले, 31 मौतें और 191 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अन्य स्थानों में आणंद में छह, भावगनर में पांच, गांधीनगर में पांच, पंचमहाल में तीन, भरूच, अरावल्ली, साबरकांठा,बनासकांठा में दो-दो तथा पाटन, महीसागर, खेड़ा, जामनगर, बोटाद, कच्छ, महेसाणा, वलसाड और राजकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल राज्य में कुल 4879 सक्रिय मामलों में से 26 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में कुल 100553 लोगों की जांच की गयी है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अहमदाबाद शहर में आज से 15 मई की सुबह छह बजे तक के लिए पूर्णबंदी लागू की गयी है जिसके तहत दवा और दूध की दुकान को छोड़ सभी दुकानें बंद हैं। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही बंदी सूरत में भी लागू की गयी है। गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
यह भी पढें
मुंबई : कोरोना वायरस अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास रखें हैं शव!
ललितपुर में भतीजी से रेप कर गर्भवती करने वाला चाचा अरेस्ट
सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मौत की अफवाह फैलाने वाला अरेस्ट
हल्द्वानी में यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज
‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में रही लड़की की रहस्यमय मौत : पिता समेत 6 पर हत्या का मामला दर्ज
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम
गुजरात-राजस्थान की सीमा पर वाहनों और पास धारकों का हुजूम फंसा
सूरत में श्रमिक विशेष ट्रेन को झंडी दिखाने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने पकडा