जयपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में शीर्ष पदों पर बड़ा फेरबदल करते हुए मंगलवार को 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
कार्मिक विभाग से जारी तबादलों की सूची के अनुसार उत्कल रंजन साहू (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आयोजना आधुिनिकीकरण और कल्याण जयपुर के पद पर, के़ नरसिम्हाराव (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कम्युनिटी पाेलिसिंग, जयपुर) को पुनर्गठन एवं नियम, पुलिस मुख्यालय जयपुर, भूपेंद्र कुमार दक (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण जयपुर) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयपुर मुख्यालय लगाया है।
इसी तरह नीना सिंह (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेलवे, जयपुर) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जन अभियोग एवं कम्युनिटी पॉलिसी जयपुर, जंगा श्रीनिवास राव (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सिविल राइट्स जयपुर) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्म्ड बटालियन एवं राज्य आपदा राहत बल, जयपुर, रवि प्रकाश मेहरड़ा (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्म्ड बटालियन जयपुर) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स एवं एन्टी ह्यूमन ट्राफिकिंग जयपुर में, संजय अग्रवाल (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा कार्रवाई बल जयपुर) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेलवे जयपुर में भेजा गया।
सुनील दत्त (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन्टी ह्यूमन ट्राफिंग जयपुर) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकि सेवायें, जयपुर में, मालिनी अग्रवाल (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुनर्गठन एवं नियम पुलिस मुख्यालय जयपुर) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल जयपुर में लगाया गया है।