Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश में 198 नए मरीज मिलने के बाद कुल 10641 संक्रमित - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Anuppur मध्यप्रदेश में 198 नए मरीज मिलने के बाद कुल 10641 संक्रमित

मध्यप्रदेश में 198 नए मरीज मिलने के बाद कुल 10641 संक्रमित

0
मध्यप्रदेश में 198 नए मरीज मिलने के बाद कुल 10641 संक्रमित
coronavirus update madhya pradesh recorded 1442 fresh covid-19 positive cases total number rises to 60875
447 deaths and 10641 infected with corona in madhya pradesh
447 deaths and 10641 infected with corona in madhya pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 198 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10641 तक पहुंच गयी, जबकि सात नई मौतें होने के साथ अब तक 447 मरीजों की जान जा चुकी है।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 198 नए मामले मिलें, जिसमें भोपाल में सबसे अधिक 63 नए मामले मिले। इंदौर में 57 नए मामले मिले, तो वहीं नीमच में 12 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। इसके साथ ही जबलपुर में 9 और खरगोन में 8 नए मामले मिलें हैं। वहीं, उज्जैन में 8, खंड़वा में 3, ग्वालियर में 2 तथा सागर में 4 नए मामले मिले हैं।

इसके अलावा देवास में 6, मुरैना में 2, धार में 4, भिंड में 3, राजगढ़ में 2, हरदा में 3, विदिशा में 3 तथा रतलाम, रायसेन, श्योपुर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, दतिया, टीकमगढ़, नरसिंहपुर और शहड़ोल में एक एक मामले मिले हैं। वहीं इंदौर में 2 और जबलपुर में 2 के अलावा सागर, खरगोन और नीमच में एक एक नयी मौतें दर्ज होने के बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 447 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

वहीं, इंदौर में 28, भोपाल में 22, नीमच में 44 सहित कुल 176 मरीज के स्वस्थ होने के बाद अब तक प्रदेश भर में 7377 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 2817 मरीज उपचाररत हैं।