Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईटीबीपी के 45 जवान कोरोना सेे संक्रमित - Sabguru News
होम Delhi आईटीबीपी के 45 जवान कोरोना सेे संक्रमित

आईटीबीपी के 45 जवान कोरोना सेे संक्रमित

0
आईटीबीपी के 45 जवान कोरोना सेे संक्रमित
45 ITBP personnel corona infected in delhi
45 ITBP personnel corona infected in delhi
45 ITBP personnel corona infected in delhi

नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 45 कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से दो को सफदरजंग अस्पताल , 41 को ग्रेटर नोएडा में और दो को एम्स झज्जर में भर्ती कराया गया है।

आईटीबीपी के अनुसार अब तक उसके 45 कर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 43 कर्मी आईटीबीपी के टिगरी कैंप, में कार्यरत हैं जो राजधानी में आतंरिक सुरक्षा कार्यों में लगी हुई है । दो कर्मियों को को सफदरजंग अस्पताल में तथा 41 आईटीबीपी कर्मी सीएपीएफ़ रेफरल अस्पताल, ग्रेटर नॉएडा में भर्ती हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद इस यूनिट के 76 जवानों को आईटीबीपी के छावला क्वारंटाइन केंद्र में अलग रखा गया है।

इसके अलावा रोहिणी में दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था में तैनात एक आईटीबीपी कंपनी के 2 जवानों का पहले कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया था, इन्हें एम्स, झज्जर में भर्ती करवाया गया है। इस कंपनी के बाकी 91 जवानों को भी आईटीबीपी छावला में क्वारंटाइन में रखा गया है और इनके सैंपल लिए जा चुके हैं। रिपोर्ट का इंतज़ार है ।

इस बीच आईटीबीपी ने सीएपीफ रेफरल अस्पताल, ग्रेटर नॉएडा में कोरोना संक्रमित जवानों का उपचार प्रारंभ कर दिया है, 200 बिस्तरों वाला यह अस्पताल अब कोविड 19 के संक्रमित जवानों के इलाज़ के लिए है । अभी इसमें आईटीबीपी और बी एस एफ़ के कुल 52 जवान भर्ती हैं । इनका तय मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज़ किया जा रहा है और देखरेख की जा रही है ।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के विशेषज्ञ डाक्टर इनका इलाज़ कर रहे हैं। अस्पताल में सभी आवश्यक उपकरण और संसाधन उपलब्ध हैं । साथ ही, कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई है और संपर्क में आये लोगों के सैंपल की जांच भी ज़ारी है।

यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स