मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक विधायक सहित साढ़े चार सौ कोरोना संदिग्धों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। इनमें पन्द्रह संदिग्ध विदेश यात्रा से लौटने वाले हैं।
मुरैना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरसी बांदिल ने यहां बताया कि गत तीन दिन पूर्व यह संख्या 24 थी जो बढ़कर साढ़े चार सौ पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इनमें पन्द्रह कोरोना संदिग्ध विदेश से लौटने वाले है जबकि एक मुरैना जिले की सबलगढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशबाह सहित अन्य समीप के राज्यों से आये हुए हैं, इन सभी को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
बताया जाता है कि विधायक श्री कुशवाह भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उस में शामिल थे जिसमें एक पत्रकार को कोरोना पॉजिटिव निकला है। डॉक्टर बांदिल ने बताया कि कोरोना संदिग्ध विधायक बैजनाथ कुशवाह कैलारस में अपने घर पर आइसोलेशन पर हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना के पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है।