अजमेर। राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल एक ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब के 459 कार्टून बरामद किए तथा खलासी व ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि परबतपुरा पुलिया, ब्रिज ब्यावर की तरफ जाने वाले ढलान पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 459 कार्टून अलग अलग ब्रांड मैक्डोल, रॉयल चैलेंजर, इंपिरियल गोल्ड, एमसी कॉपन हेगन डेनमार्क बीयर तथा मैक्डोल नंबर वन सुपीरियर विस्की के बरामद हुए। पुलिस ने चालक चंपालाल (27) और खलासी शैतान सिंह विश्नोई (21) को गिरफ्तार कर लिया।
पानी में डूबने से बालक की मौत
अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के देराठू बाईपास कोटा रोड चैराहे पर आज पानी में डूबने से एक नाबालिग बच्चे की मृत्यु हो गई।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक कुम्हारों की झूपड़ा की ढाणी का रहने वाला ग्यारह वर्षीय किशोर मोहित बकरियां चराने के दौरान गड्ढे में गिरने से डूब गया और उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक बालक मोहित का शव बाहर निकालकर नसीराबाद के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
ह्रदयाघात से एक कैदी की मौत
अजमेर में जेल में बंद एक कैदी की ह्रदयाघात से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जेल में बंद पीर मोहम्मद (45) मानपुरा कोटा निवासी का निधन हो गया। वह हत्या के मामले में जेल में बंद था और उसे गत फरवरी में कोटा जेल से अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल स्थानांतरित किया गया था।
गुरुवार शाम उसकी अचानक तबीयत खराब हुई और जेल चिकित्सालय से उसे स्थानीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब तक उसने दम तोड़ दिया।