अजमेर। राजस्थान कारागार प्रशिक्षण संस्थान का 45वां स्थापना दिवस आज अजमेर में अजमेर.जयपुर राष्ट्रीय मार्ग घूघरा पर धूमधाम से मनाया गया।
पुलिस महानिदेशक जेल राजीव दासोत के निर्देश पर संस्थान ने पहली बार अपना स्थापना दिवस पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लेकर पहली बार हुए इस आयोजन को सफल बनाया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षुओं एवं कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया।
संस्थान के प्राचार्य पारसमल जांगिड़ ने बताया कि संस्थान की स्थापना 1976 में केंद्रीय कारागृह अजमेर में की गई थी। उसके बाद वर्ष 1993 में किशोर बंदी सुधार गृह जो उच्च सुरक्षा कारागृह में संचालित हुआ और वर्तमान में 1997 से अपने भवन में चल रहा है।
संस्थान में 300 कर्मचारियों एवं अधिकारियों के प्रशिक्षण के साथ ठहरने के लिए छात्रावास की सुविधा भी है। संस्थान में प्रहरियोंए उप जेलर तथा उपाधीक्षक स्तर के लोगों को आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाता है।