इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है। पाकिस्तान में बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण अब तक 49 लोगों की मौत हो गई हुई हैं और 176 अन्य लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को बताया कि गत तीन दिनों से भारी बारिश के कारण देशभर में 117 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
प्राधिकरण के अनुसार देश के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और पूर्वी पंजाब प्रांत में सबसे अधिक लोगों के मरने की सूचना है। दोनों प्रांतों में कम से कम 33 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 18 और पंजाब प्रांत में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में 11 लोगों तथा दक्षिणी सिंध प्रांत में पांच लोगों की मौत हुई है।