अजमेर। राजस्थान में अजमेर के इंडोर स्टेडियम में 49वीं अखिल भारतीय अंतरसंस्थान टेबल टेनिस चैम्पियनशिप आज से शुरु हो गई। प्रतियोगिता में देश के प्रमुख 18 संस्थानों के करीब 250 पुरुष महिला खिलाड़ी सात दिनों तक अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
अजमेर में नौ साल बाद हो रही इस प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत करते हुए अजमेर के महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जाहिर की कि आज से तीस नवंबर तक सात दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता से मंझे हुए खिलाड़ी आगे आएंगे और अजमेर का नाम रौशन करेंगे।
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न स्थानों से प्रमुख संस्थाओं की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयरफोर्स कंट्रोल बोर्ड, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन आर्मी, इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स, एम्प्लॉई इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक से जुड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कई पदक जिता चुके पद्मश्री विजेता एवं अर्जुन अवार्डी शरद कमल, मोनिका बतरा, हरमीत देसाई जैसे खिलाड़ी भी शिरकत कर रहे हैं। उद्घाटन सत्र का संचालन भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सदस्य अतुल दुबे ने किया।