Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में अब सबसे कम मात्र 699 रुपये की प्रभावी कीमत में 4जी वीओएलटीई स्‍मार्टफोन उपलब्ध - Sabguru News
होम Business भारत में अब सबसे कम मात्र 699 रुपये की प्रभावी कीमत में 4जी वीओएलटीई स्‍मार्टफोन उपलब्ध

भारत में अब सबसे कम मात्र 699 रुपये की प्रभावी कीमत में 4जी वीओएलटीई स्‍मार्टफोन उपलब्ध

0
भारत में अब सबसे कम मात्र 699 रुपये की प्रभावी कीमत में 4जी वीओएलटीई स्‍मार्टफोन उपलब्ध
4G VoLTE smartphone available in India at the lowest cost of only Rs 699
4G VoLTE smartphone available in India at the lowest cost of only Rs 699
4G VoLTE smartphone available in India at the lowest cost of only Rs 699

सबगुरु न्यूज़| रिलायंस जियो ने भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड जिवी मोबाइल्स के साथ कैशबैक ऑफर के लिए मिलाया हाथ दुनिया का पहला टच एंड टाइप स्‍मार्टफोन हाइब्रिड मॉडल रुपये 1999/- की प्रभावी कीमत में उपलब्ध  भारत के अग्रणी फीचर फोन और स्मार्टफोन ब्रांड जिवी मोबाइल्स ने दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते मोबाइल नेटवर्क और सबसे बड़े डाटा नेटवर्क वाली कंपनी रिलायंस जियो के साथ गठजोड़ की घोषणा की है। जियो एंड जिवी मोबाइल्स ने मात्र रुपये 699/- की प्रभावी कीमत में 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन उपलब्ध कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

रिलायंस जियो जिवी मोबाइल्स के सभी 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन पर ‘जियो फुटबॉल ऑफर’ के अंतर्गत 2200 रुपये का कैशबैक दे रही है। इस कैशबैक ऑफर के दायरे में आने वाले पांच ब्रांड में से एक ब्रांड रिवॉल्यूशन टीएनटी3 भी है, जो फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर कदम बढ़ाते उपभोक्ताओं के लिए दुनिया का पहला टच एंड टाइप स्मार्टफोन हाइब्रिड मॉडल है।

जिवी मोबाइल्स के सीईओ श्री पंकज आनंद के मुताबिक, ‘जिवी में बतौर कंपनी हम ग्राहकों को उन्नत करने और उन्हें नवीनतम तकनीक के समकक्ष बनाए रखने के लिए लगातार अवसर उपलब्ध कराने के सिद्धांत पर विश्वास करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी तकनीक के प्रसार और स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए हम जैसे ब्रांड के लिए ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझना और उनके अनुरूप उत्पाद लाना आवश्यक है। रिलायंस जियो के साथ गठजोड़ आखिरी छोर तक संचार के साधन पहुंचाने के हमारे लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सही कदम है। रिलायंस जियो ने पहली बार अपने ग्राहकों को कैशबैक ऑफर देने के लिए किसी भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड के साथ गठजोड़ किया है। इस कैशबैक की मदद से हम अपने ग्राहकों को 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन 699 रुपये की शुरुआती प्रभावी कीमत में उपलब्ध करा सकेंगे, जो अभी तक भारत में सबसे कम है।’

इस कैशबैक ऑफर के तहत 50 रुपये के 44 कैशबैक वाउचर मिलेंगे, जो 31 मार्च 2018 को या इससे पहले 198 रुपये या 299 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहक को दिए जाएंगे। इन वाउचर का इस्तेमाल केवल माईजियो एप के जरिये 31 मई, 2022 तक किए जाने वाले 198 रुपये या 299 रुपये के जियोप्लान रिचार्ज पर हो सकेगा। एक वाउचर का इस्तेमाल एक बार हो सकेगा। यह कैशबैक जिवी के सभी नए ग्राहकों और जियो के सभी नए व पुराने ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

मासिक प्लान 198/- 299/-
वैधता (दिन) 28 28
वॉइस पूरी तरह असीमित

सभी नेटवर्क पर लोकल, एसटीडी और रोमिंग

डाटा (जीबी) असीमित असीमित
हाईस्पीड पर कुल डाटा

(इसके बाद 64 केबीपीएस की स्पीड पर असीमित)

56जीबी 84 जीबी
रोजाना हाईस्पीड डाटा की सीमा 2 जीबी 3 जीबी
एसएमएस असीमित (100/दिन) असीमित (100/दिन)
जियो एप्स कंप्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन कंप्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन
ग्राहकों के लिए प्रभावी कीमत 148/- 249/-

‘जियो फुटबॉल ऑफर’के दायरे में आने वाले जिवी 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन ब्रांड में जिवी एनर्जी ई3, जिवी एनर्जी ई12, जिवी रिवॉल्यूशन टीएनटी3, जिवी प्राइम पी30, जिवी प्राइम पी300 और जिवी प्राइम पी444 शामिल हैं।

  एनर्जी ई3 एनर्जी ई12 रिवॉल्यूशन टीएनटी3 प्राइम पी30 प्राइमपी300 प्राइमपी444
एमआरपी रु. 3999 रु. 4899 रु. 5499 रु.5499 रु. 5599 रु. 5999
एमओपी रु. 2899 रु. 3199 रु. 4199 रु.3999 रु. 4299 रु. 4799
कैशबैक ऑफर रु. 2200 रु. 2200 रु. 2200 रु.2200 रु. 2200 रु. 2200
प्रभावी कीमत रु. 699 रु. 999 रु. 1999 रु.1799 रु. 2099 रु. 2599

प्रोडक्ट स्पेशिफिकेशन :

जिवी प्राइम पी444 (8जीबी)

डुअल सिम (4जी + 4जी) वीओएलटीई

1 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, मेमोरी 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी

फिंगर प्रिंट सेंसर

मुफ्त सुरक्षा सामान : फ्लिप कवर, प्रोटेक्टिव केस और टेंपर्ड ग्‍लास

जिवी प्राइम पी300

5 इंच एचडी आईपीएस 2.5 डी कर्व्‍ड स्क्रीन

1 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, मेमोरी 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी

8 एमपी रियर कैमरा, सेल्फी के लिए फ्लैश के साथ 5 एमपी फ्रंट कैमरा

मुफ्त सुरक्षा सामान : फ्लिप कवर, प्रोटेक्टिव केस और टेंपर्ड ग्‍लास

 जिवी प्राइम पी30

5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन

1 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, मेमोरी 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी

8 एमपी रियर कैमरा, सेल्फी के लिए फ्लैश के साथ 5 एमपी फ्रंट कैमरा

मुफ्त सुरक्षा सामान : फ्लिप कवर, प्रोटेक्टिव केस और टेंपर्ड ग्‍लास

 जिवी रिवॉल्यूशन टीएनटी3

डुअल सिम (4जी + 4जी) वीओएलटीई

टच एंड टाइप स्मार्टफोन

फिंगर प्रिंट सेंसर

मुफ्त सुरक्षा सामान : प्रोटेक्टिव केस और टेंपर्ड ग्‍लास

 जिवी एनर्जी ई12

डुअल सिम (4जी + 4जी) वीओएलटीई

4 इंच डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन

1 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, मेमोरी 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी

5 एमपी रियर कैमरा, सेल्फी के लिए 2 एमपी फ्रंट कैमरा

मुफ्त सुरक्षा सामान : प्रोटेक्टिव केस और टेंपर्ड ग्‍लास

जिवी एनर्जी ई3

डुअल सिम (4जी + 4जी) वीओएलटीई

4 इंच डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन

5 एमपी रियर कैमरा, सेल्फी के लिए 2 एमपी फ्रंट कैमरा

मुफ्त सुरक्षा सामान : प्रोटेक्टिव केस और टेंपर्ड ग्‍लास

जिवी के बारे में :

2004 में मैजिकॉनइंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना हुई थी। 2011 में भारतीय ग्राहकों को ‘शानदार फीचर और बेहतर कीमत’ के लक्ष्य के साथ कंपनी ने अपना खुद का ब्रांड लांच किया था। प्रोडक्ट के फीचर को लेकर ग्राहकों के प्रश्नों के समाधान और सर्विस सपोर्ट के लिए जिवी के पास विश्वस्‍तरीय सुविधा है। देशभर में जिवी मोबाइल्स के पास 800 से ज्यादा सर्विस सेंटर का नेटवर्क है। जिवी मोबाइल्स तेजी से विकसित होते भारत के जबर्दस्त विकास को प्रदर्शित करता है।

गैजेट्स से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो