नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नयी आई20 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 679900 रुपए से लेकर 1117900 रुपए तक है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस किम ने आज इस कार को लॉन्च करते हुए कहा कि यह नई कार हुंडई के वैश्विक डिजाइन का उदाहरण है। इसको स्पोर्टीलुक दिया गया है। इस कार में 10 नये फीचर दिए गए हैं जिसमें हिल अस्सिस्ट कंट्रोल, ब्लूलिंग, ओटीए मैप अपडेट, मल्टी फोन ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर, अपात स्टॉप सिंग्नल, टायर प्रेसर निगरानी सिस्टम, आईएमटी और ईको कोटिंग शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस कार में बॉस का सात स्पीकर साउंड सिस्टम, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, कूलिंड पैड, डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है। किम ने कहा कि यह कार पांच पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर कप्पा, पेट्रोल, 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल, 1.0 लीटर कप्पा टुब्रो जीडीआई पेट्रोल शामिल है।
New i20 HD Images gallery
Overview of new i20
Category | Hatchback |
---|---|
Product Label | 1.2 Kappa Petrol with Dual VTVT |
Model Name | i20 |
Seats | 5 |
Engine
Engine Type : 1.2 Kappa
Displacement(cc) : 1197
Max. Power(ps/rpm) : 83 (MT) @ 6 000 , 88 (IVT) @ 6 000
Max. Torque(kg.m/ rpm) : 11.7 @ 4 200
Transmission Type : 5 Speed Manual (5 MT) , Intelligent Vairable Transmission (IVT)
Suspension Front : McPherson Strut
Suspension Rear : Coupled Torsion Beam Axle
Suspension Shock Absorber : Gas Type
Brake Front : Disc
Brake Rear : Drum
Fuel Type : Petrol
Fuel Tank Capacity : 37 l
Overall Length (mm) : 3 995
Overall Width (mm) : 1 775
Overall Height (mm) : 1 505
Wheelbase (mm) : 2 580
Exterior
Rear Tyres : 185/65 R15Steel(Magna),195/55 R16 StyledWheel(Sportz),195/55 R16 DiamondCutAlloyWheel(Asta,Asta(O))
Front Tyres : 185/65R15Steel(Magna),195/55R16StyledWheel(Sportz),195/55R16 DiamondcutAlloywheel(Asta,Asta(O))
Spare Tyre : 185/70 R14 Steel(Magna),185/65 R15 Steel(Sportz,Asta,Asta(O))
Tyre Type : Tubeless