Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जनवरी 2021 में निर्यात में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि - Sabguru News
होम Business जनवरी 2021 में निर्यात में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि

जनवरी 2021 में निर्यात में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि

0
जनवरी 2021 में निर्यात में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि
5.37% increase in exports in January 2021
5.37% increase in exports in January 2021
5.37% increase in exports in January 2021

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अन्य अनाज, खल और लौह अयस्क की मांग आने से जनवरी 2021 में भारतीय निर्यात 5.37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 27.24 अरब डालर दर्ज किया गया है जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 25.85 अरब डालर रहा था।

सरकार के मंगलवार को यहां जारी आंकड़ाें में बताया कि चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक कुल निर्यात 228.04 अरब डालर रहा है जिसमें 13.66 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कुल निर्यात 264.13 प्रतिशत रहा था।

जनवरी 2021 में आयात 2.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 41.99 अरब डालर रहा है जबकि इससे जनवरी 2020 में कुल आयात 41.15 अरब डालर रहा था। अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 की अवधि में कुल आयात 25.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 300़26 अरब डालर दर्ज किया गया है। अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 की अवधि में यह आंकड़ा 405.33 प्रतिशत था।

जनवरी 2021 में शुद्ध व्यापार घाटा 3.57 प्रतिशत गिरकर 14.75 अरब डालर रहा है जबकि जनवरी 2020 में व्यापार घाटा 15.30 अरब डालर रहा था।

जनवरी 2021 में अन्य अनाज के निर्यात में 313 प्रतिशत, खल में 253.06 प्रतिशत, लौह अयस्क में 108.66 प्रतिशत, प्रसंस्करित खाद्य पदार्थ में 43.62 प्रतिशत, जूट उत्पाद में 27.64 प्रतिशत, तंबाकू में 26.18 प्रतिशत, चावल में 25.86 प्रतिशत, फल एवं सब्जी में 24 प्रतिशत, कालीन में 23.69 प्रतिशत, मसाले में 20.35 प्रतिशत, सेरेमिक उत्पाद 19.01 प्रतिशत, इंजीनियरिंग उत्पाद 18.69 प्रतिशत, दवा एवं फार्मा में 16.42 प्रतिशत, इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद 16 प्रतिशत, चाय में 13.35 प्रतिशत, काजू में 11.82 प्रतिशत, प्लास्टिक में 10.42 प्रतिशत, सूती धागा में 6.94 प्रतिशत और काफी में 4.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। दूसरी ओर, पेट्रोलियम उत्पाद के निर्यात में 37.34 प्रतिशत, चमड़ा एवं चमड़ा उत्पाद में 18.60 प्रतिशत, कपड़ा में 9.62 प्रतिशत, मांस, डेयरी एवं चिकन में 8.03 प्रतिशत, तिलहन में 6.48 प्रतिशत, समुद्री उत्पाद में 1.62 प्रतिशत और रत्न एवं आभूषण में 1.26 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

आलोच्य माह में स्वर्ण के आयात में 154.70 प्रतिशत, दालों में 96.56 प्रतिशत, मोती, अध्र कीमती एवं कीमती पत्थर में 50.20 प्रतिशत, कच्चा कपास में 49.76 प्रतिशत, वनस्पति तेल में 35.32 प्रतिशत, लौह एवं स्टील में 25.20 प्रतिशत और इलेक्ट्रोनिक उत्पाद में 16.98 प्रतिशत की तेजी आयी है। इसी माह में चांदी के आयात में 95.77 प्रतिशत, न्यूजप्रिंट में 80.77 प्रतिशत, चमड़ा एवं चमड़ा उत्पाद में 37.73 प्रतिशत, पेट्रोलियम , कच्चा तेल एवं उत्पाद में 27.72 प्रतिशत और परिवहन उपकरण में 11.57 प्रतिशत की गिरावट आयी है।