बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। प्राण घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) के दिनोंदिन बढ़ते कहर के बीच दुनिया भर में इसके कारण होने वाली मौतों की संख्या साढ़े पांच लाख के पास पहुंच गयी है, जबकि 1.20 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,20,12,125 हो गयी है जबकि 5,48,896 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 3054650 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,32,298 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 17,13,160 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 67,964 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24879 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,67,296 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 487 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,129 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,69,789 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,76,378 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 6,99,749 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,650 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचवें नम्बर पर पहुंच गया है। वहां संक्रमितों की संख्या 3,12,911 हो गई तथा 11,133 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में चिली विश्व में छठे स्थान पर आ गया हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 3,03,083 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 6573 है।
ब्रिटेन संक्रमण के मामले में सातवें नंबर पर आ गया है। यहां अब तक इस महामारी से 2,88,511 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,602 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको स्पेन से आगे निकल कर आठवें स्थान पर आ गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 2,75,003 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 32,796 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 252,513 है जबकि 28,396 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में दसवें स्थान पर है यहां संक्रमितों की संख्या 2,48,379 हो गई है और 12,084 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,42,149 लोग संक्रमित हुए हैं त था 34,914 लोगों की मौत हुई है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा दो लाख से अधिक हो गयी है और यहां अब तक 2,37,489 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4922 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में 172134 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2197 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
दक्षिण अफ्री ने कोरोना संक्रमण के मामले में सऊदी अरब और तुर्की को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 2,24,465 हो गई है और 3602 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 220144 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2059 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,08,938 हो गयी है और 5282 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 206,072 हैं और 29,936 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 1,98,699 लोग संक्रमित हुए हैं और 9046 लोगों की मौत हुई है।
वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,950 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9776, कनाडा में 8786 , नीदरलैंड में 6154, स्वीडन में 5482, इक्वाडोर में 4873 , मिस्र 3564, इंडोनेशिया 3559, इराक 2779, स्विट्जरलैंड में 1966, आयरलैंड में 1738, पुर्तगाल में 1631 और अर्जेटीना में 1694 लोगों की मौत हुई है।