ल्हासा। दक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शीगाजे शहर में साेमवार सुबह 5.8 तीव्रता के भूंकप के झटके के बाद घरों में फंसे 2100 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।जांचकर्ताओं ने बताया कि कुछ ग्रामीण इलाकों के घरों में दरार देखी गईं और मवेशियों के रहने वाले झोपड़े क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों के लिए टेंट, रजाई, कोट, दवा आदि आपूर्ति के इंतजाम में लगी है। परिवहन और दूरसंचार सेवाएं भी प्रभावित रहीं।
चीन के भूकंप नेटवर्क केन्द्र के मुताबिक शिटोंगमोइन काउंटी में सोमवार तड़के तीन बजकर 32 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। भूकंप का केन्द्र 30.32 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.64 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप जमीनी सतह से आठ किलोमीटर गहराई पर स्थित था।