रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो व्यापारी परिवारों के पांच सदस्यों की माैत हो गयी, इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार रायबरेली के भदोखर थाने के कुचरिया गांव के पास प्रयागराज को जाने वाले हाईवे पर यह हादसा एक कार पर राख (फ्लाई ऐश) से लदा डंपर पलट जाने के कारण हुआ। कार में समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल के बेटे कारोबारी बेटे राकेश अग्रवाल और एक अन्य कारोबारी के परिजन सवार थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को हटवाकर कार को बाहर निकलवाया। कार में सवार आठ लोगों में से पांच की माैत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल रात कारोबारी राकेश (45), अपनी पत्नी सोनम(35) और बेटे आदित्य (11) एवं तनसी (9) के साथ खाना खाने शहर के बाहर एक ढाबे पर गए थे। उनके साथ कार से ही कारोबारी रचित अग्रवाल, उनकी पत्नी रुचिका (35) और उनके बच्चे रईसा (9) और रेयांस (6) भी खाना खाकर अपने घर लौट रहे थे, तभी मुंशीगंज के पास एक डंपर ओवरटेक करते वक्त उनकी कार पर पलट गया। इसमें राकेश, सोनम, रुचिका, रईसा और रेयांस की मौत हाे गई।
पुलिस के अनुसार आदित्य और तनसी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया और रचित अग्रवाल का पुलिस लाइन स्थित एक नर्सिग होम में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। साथ जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने का आदेश दिया है।