जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के डांगियावास क्षेत्र में बोलेरो के ट्रेलर से टकरा जाने पर पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ब्यावर के ये लोग अपने घर जा रहे थे कि सत्रह मील के पास सड़क पर चल रहे निर्माण के कारण एक तरफ का यातायात बंद था और बोलेरो जब एक वाहन को ओवर टेक करके आगे निकल रही थी कि वह सामनेे से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो ने बाद में दम तोड़ दिया। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो में बैठे लोग बुरी तरह फंस गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।
मृतकों में ब्यावर के धर्मेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, नरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह एवं राजेन्द्र सिंह शामिल हैं जबिक घायल चंदन सिंह एवं सिकंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गहलोत और राजे ने सड़क हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले के डांगियावास क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो जाने पर दुख व्यक्त किया है। गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जोधपुर के डांगियावास क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि डांगियावास में हुए इस हादसे में पांच लोगों की मृत्यु एवं दो लोगों के गंभीर घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। राजे ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शान्ति, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की।