इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिबी जिले के बलूचिस्तान में मंगलवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के शहर दौरे के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए। विस्फोट एक खुले क्षेत्र के पास हुआ, जहां वार्षिक सिबी मेला आयोजित किया जा रहा था।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की मेला यात्रा के दौरान हुआ। पुलिस के अनुसार सबूत एकत्र किए जा रहे हैं और विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच की जा रही है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिजेंजो ने विस्फोट की कड़ी निंदा की और अधिकारियों को विस्फोट में घायल लोगों को हर संभव चिकित्सा उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया।
पुलिस को सिबी में सुरक्षा मजबूत करने और घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए बिजेनजो ने कहा कि विस्फोट वार्षिक उत्सव और प्रांत में समग्र शांति को भंग करने का एक प्रयास था।
पिछले हफ्ते पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान एक विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई थी और 194 अन्य घायल हो गए थे।