देमास्कस। सीरिया के दक्षिणी इलाके में एक बस के बारूदी सुरंग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य जख्मी हो गए। मीडिया में शनिवार को आई रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी सीरिया के दारा प्रांत में दीर अल-अदास गांव के पास खदान से टकराने से पहले बस गेहूं की कटाई करने वाले श्रमिकों को ले जा रही थी।
सीरिया 2014 से कई आतंकवादी समूहों के साथ एक और संघर्ष का सामना कर रहा है। सितंबर 2014 में अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने अरब गणराज्य में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों की शुरुआत की, कट्टरपंथियों पर हवाई हमले शुरू किए। 2015 में, सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने रूस से आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में मदद करने का औपचारिक अनुरोध किया।
मॉस्को ने अगस्त 2015 में सीरियाई बंदरगाह शहर लताकिया के पास एक हवाई अड्डे पर युद्धक विमान, टी-90 टैंक और तोपखाने भेजकर अपना अभियान शुरू किया।