Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चूरू में बोलेरो जीप-ट्रक भिडन्त में 5, दौसा बस हादसे में 2 की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Churu चूरू में बोलेरो जीप-ट्रक भिडन्त में 5, दौसा बस हादसे में 2 की मौत

चूरू में बोलेरो जीप-ट्रक भिडन्त में 5, दौसा बस हादसे में 2 की मौत

0
चूरू में बोलेरो जीप-ट्रक भिडन्त में 5, दौसा बस हादसे में 2 की मौत

दौसा/चूरू/जयपुर। राजस्थान में चूरू व दौसा में हुए दो सडक हादसों में 7 लोगों की जान चली गई तथा 16 घायल हो गए। चूरू जिले के सरदार शहर में आज शाम बोलेरो जीप एवं ट्रक में भिडन्त हो जाने पांच व्यक्तियों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो में 10 व्यक्ति सवार थे जो धार्मिक यात्रा कर पने गांव राजासर लौट रहे थे कि सावर-साण्डासर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीप की ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रेलर की टक्कर से मिनी बस पलटी, दो लोगों की मौत, 11 घायल

दौसा में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर की टक्कर निजी बस पलट गई जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई एवं 11 गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर लंगड़ा बालाजी के पास रात करीब 2:30 बजे हुआ। ज्यादातर श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे। दुर्घटना के समय बस में बस में करीब 30 से अधिक यात्री सवार थे।

हादसे की सूचना जैसे ही मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को लगी। मौके पर मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने पहुंचकर घायलों को दौसा के आरके जोशी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हैड कांस्टेबल जगलाल सिंह ने बताया कि हादसे में ममता वंशकार (24 साल) निवासी खेरा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश और पवन शर्मा (27 साल) निवासी आगरा की सिकराय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

पति की हत्या के आरोप में पत्नी एवं बहनोई अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में नदबई के भदीरा गाव में एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी तथा उसके बहनोई को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र ने अपने पिता की हत्या के लिए अपनी मां एवं फूफा को नामज़द कर पुलिस में मामला दर्ज कराया था।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गांव भदीरा थाना नदबई निवासी विवेक जाटव ने 27-28 अगस्त की रात को उसके पिता अशोक जाटव की हत्या के लिए अपनी मां शीला पत्नी अशोक उम्र 40 साल जाटव निवासी भदीरा थाना नदबई एवं फूफा राधेश्याम उम्र 42 साल जाटव निवासी नगला रामरतन थाना नगर को नामजद कर मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने अनुसंधान के बाद थानाधिकारी कैलाश चन्द द्वारा आज दोनों आरोपियों को गिरफतार किया गया।