चेन्नई। तमिलनाडु में रविवार को एक कार और तमिल स्टेट एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एसईटीसी) की बस में टक्कर हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक अन्य घायल हो गए।
पुलिस मुख्यालय में यहां प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के त्रिची जिले के मनाप्पराई के पास कलकोथनूर में हुई इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। त्रिची से डिंडीगुल जा रही एसईटीसी बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कार में सवार लोग तीर्थयात्रा के बाद लौट रहे थे तभी उनकी कार बस से टकरा गई। कार से टक्कर से बचने के लिए बस चालक ने बस को बाईं ओर मोड़ी, तभी बस 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी गई और पलट गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर बस में फंसे सभी यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला और इलाज के लिए मनाप्पराई सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
जिला कलेक्टर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।