Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
5 miscreants arrested for bringing illegal gold worth 20 lakhs from Dubai - Sabguru News
होम Rajasthan Churu दुबई से 20 लाख का अवैध सोना लाते 5 बदमाश गिरफ्तार

दुबई से 20 लाख का अवैध सोना लाते 5 बदमाश गिरफ्तार

0
दुबई से 20 लाख का अवैध सोना लाते 5 बदमाश गिरफ्तार
even before Delhi March Many farmer leaders arrested in Haryana
Five miscreants arrested for bringing illegal gold worth 20 lakhs from Dubai
Five miscreants arrested for bringing illegal gold worth 20 lakhs from Dubai

श्रीगंगानगर राजस्थान में चुरू जिले के दुधवाखारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक कार में दुबई से तस्करी कर लाया जा रहा 450 ग्राम से अधकि सोना बरामद कर पांच व्यक्तियो को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि एक सूचना पर दुधवाखारा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर नाकाबंदी के दौरान आई संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। गाडी में सामान को चेक किया गया तो एक बैग में बड़े साइज का पैकेट मिला। इस पैकेट को तोडकर देखा गया तो अंदर बने हुए खांचे में सोने की डलियां मिली। उन्होंने बताया कि पैकेट के ऊपर आयरन कोटिंग की हुई थी ताकि शक नहीं हो कि अंदर सोना भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए 466.65 ग्राम सोने की कीमत लगभग बीस लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि इस कार में चूरू कोतवाली क्षेत्र का कुख्यात आदतन अपराधी फरियाद खान, उसका भाई शाहरुख खान के अलावा आबिद खान, मुबारिक खान और सुरेंद्र शर्मा सवार थे। आबिद और शाहरुख दोनों दुबई से आना बता रहे हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में आबिद और शाहरुख खान ने यह सोना अपने लिए लाना बताया है, लेकिन अभी पूछताछ जारी है। पुलिस ने यह सोना हवाला के जरिए लाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है।

थाना अधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि शाहरुख खान 2015 में दुबई चला गया था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,जिसके तहत अदालत ने उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किए हुए हैं। उसका भाई फरियाद खान चुरू जिले का कुख्यात अपराधी और कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। सुरेंद्र शर्मा एवं मुबारक खान पर भी कुछ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं