दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में मण्डावरी थाना क्षेत्र में हथियार की नोंक पर लूट एवं फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन बताया कि इस मामले में मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के थाना मानपुर निवासी सागर मोगिया (30), मोहन सिंह मोगिया (38), आकाश मोगिया (18) व वीरपाल मोगिया (20) तथा थाना कोतवाली निवासी सोनू सहरिया (22) को गिरफ्तार किया है। इनमें से सागर और मोहन सिंह जयपुर जिले में बगराना कच्ची बस्ती थाना कानोता क्षेत्र में रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 30 अक्टूबर की देर रात मण्डावरी के धर्मेद्र शर्मा के घर में ये बदमाश घुस गए और बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर करीब सवा दो लाख रुपए, सोने चांदी के जेवरात लूटकर भाग गए। विरोध करने पर जाते समय आसपास की तीन ढाणियों के ग्रामीणों पर फायरिंग की, जिससे चार लोग घायल हो गए।
नैन ने बताया कि इस गिरोह में 15 से 20 सदस्य हैं। विभिन्न वारदात में आरोपी बदलते रहते हैं। इस गिरोह ने दौसा के थाना महवा व कोलवा व आसपास के जिलों एवं अन्य राज्यों में दर्जनों वारदातें की है।