![उदयपुर में पिकअप पलटने से 3 बच्चों सहित पांच की मौत उदयपुर में पिकअप पलटने से 3 बच्चों सहित पांच की मौत](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2022/04/udaipur-2.jpg)
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के नाई थाना क्षेत्र में आज शाम एक पिकअप पलटने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार काया गांव के पास खरपिना के रहने वाले लोग सगाई समारोह में कालीवास गांव गए थे। रात को लौटते वक्त पिकअप अनियंत्रित होकर नंदेश्वर महादेव मंदिर के पीछे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में एक पांच साल के, एक छह साल के और एक नौ साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को एमबी हॉस्पिटल में पहुंचाया। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, एआईसीसी सदस्य डॉ विवेक कटारा भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।