Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एप्पल आईफोन 10 को कॉपी करने भारत में मौजूद 5 फोन, देखिये क्या इनमे कॉपी
होम Business एप्पल आईफोन 10 को कॉपी करने भारत में मौजूद 5 फोन, देखिये क्या इनमे कॉपी

एप्पल आईफोन 10 को कॉपी करने भारत में मौजूद 5 फोन, देखिये क्या इनमे कॉपी

0
एप्पल आईफोन 10 को कॉपी करने भारत में मौजूद 5 फोन, देखिये क्या इनमे कॉपी

तमाम टेक कंपनियों के बीच एप्पल का रुतबा अलग ही माना जाता है। स्मार्टफोन कंपनियां कितने ही शानदार फीचर्स या दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन ले आएं लेखिन ​प्रिमियम स्मार्टफोन की श्रेणी में एप्पल आईफोन का अलग ही मुकाम हैं। अक्सर देखा जाता है ​कि एप्पल कंपनी अपने आईफोन में किसी नई तकनीक, फीचर या डिजाईन को लेकर आती है और अन्य टेलिकॉम कंपनियां उसकी नकल करके अपने फोन  उसी डिजाइन में बेचती है। पिछले साल आईफोन की दसवीं सा​लगिरह पर एप्पल ने शानदार स्मार्टफोन आईफोन 10 लॉन्च किया था ​जिसकी ​नॉच डिसप्ले और वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सबसे अनूठा था। एप्पल आईफोन 10 के बाद जैसे बाजार में नॉच डिसप्ले और वर्टिकल कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन्स की लाईन ही लग गई। सभी छोटी व बड़ी कंपनियां आईफोन 10 की कॉपी कर अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।

VIVO V9 इस फोन की बात करे तो 

1.इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6.3-इंच की नॉच डिसप्ले है

2.यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ फुल एचडी+ स्क्रीन रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है।

3.यह फोन 4जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की मैमोरी के साथ यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट पर कार्य करता है।

OPPO F7 की बात करे तो 

1.इस फोन को 21,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

2.यह फोन 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम के दो वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है।

3.एप्पल आईफोन की तुलना करते हुए इस फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.23-इंच की नॉच ​डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है।

HUAWAI P20 की बात करे तो

1.पिछले माह ही हुआवई ने देश में दो स्मार्टफोन पी20 प्रो और प्री20 लाइट लॉन्च किए हैं जो एप्पल आईफोन 10 की ही तरह नॉच डिसप्ले सपोर्ट करते हैं।

2.हुआवई पी20 लाइट की बात करें तो एप्पल आईफोन 10 की कॉपी लगने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत महज़ 19,999 रुपये रखी गई है।

3.इस फोन में ग्लास बॉडी व एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाली 5.84-इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले दी गई है।

ONEPLUS 6 की बात करे तो 

1.आने वाले दिनों में कंपनी अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च करने वाली है जो एप्पल आईफोन 10 की ही तरह नॉच डिसप्ले से लैस होगा।

2. डिसप्ले ही नहीं बल्कि फोन का रियर कैमरा सेटअप भी आईफोन 10 की तरह वर्टिकल शेप में होगा।

3.फोन की डिसप्ले और लुक तो एप्पल आईफोन 10 जैसी होगी लेकिन कीमत आधी से भी कम।

HONOR 10 की बात करे तो 

1.इस फोन में भी बड़ी बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जो आईफोन 10 की तरह ही नॉच सपोर्ट करती है।

2.यह फोन एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास पैनल पर बने इस फोन में 5.8-इंच की फुल एचडी प्लस डिसप्ले दी गई है।

3.इस फोन को 4जीबी व 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी व 128जीबी स्टोरेज से लैस किया गया है।