हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भिरानी थाना क्षेत्र में गांव झांसल-छानीबड़ी के बीच दो कारें खड्डे में गिरने से पांच युवकों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।
सभी मृतक और घायल हरियाणा के कुरुक्षेत्र तथा यमुनानगर जिले के निवासी हैं। आपस में यह सभी दोस्त हनुमानगढ़ जिले में गोगामेडी में लोक देवता गोगा पीर मंदिर के दर्शन करने के लिए आ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चतरसिंह उर्फ सोनू सैनी निवासी गंदापुर थाना छपर,विकास उर्फ विक्की जाट निवासी जीवरेडी, सचिन, राजन निवासी धनगोरी तथा नरेंद्र निवासी लाडवा के रूप में हुई है। घायलों में साहिल, राहुल, आकाश, अरविंद तथा विमल शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार यह दोनों कारें बीती रात हरियाणा से राजस्थान सीमा में प्रवेश करने के कुछ ही देर बाद झांसल-छानीबड़ी के बीच एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गईं। दोनों कारें एक दूसरे के पीछे काफी तेज गति से चल रही थीं। मोड पर बेकाबू होकर कारें सड़क से दूर गहरे खड्डे में जा गिरीं। घटना की सूचना मिलते ही भिरानी थाना से सब इंस्पेक्टर रामकरण दलबल सहित मौके पर पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार जिले के अगरोहा में स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। दो युवकों का बाद में दम टूट गया।