इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बीच सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के कम से कम 50 मंत्रियों के लापता होने की रिपोर्टें हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से कह कि लापता मंत्रियों में से 25 संघीय और प्रांतीय सलाहकार और विशेष सहायक हैं। इसके अलावा चार राज्य मंत्री, चार सलाहकार और 19 विशेष सहायक भी उनमें शामिल है। हालांकि, संघीय स्तर पर, प्रधानमंत्री को जोरदार समर्थन प्राप्त है।
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर, रक्षा मंत्री परवेज खट्टक और गृह मंत्री शेख रशीद पीएम खान के सबसे मुखर समर्थकों में से हैं। इस बीच कुरैशी और खट्टक ने शनिवार को पंजाब प्रांतीय विधानसभा अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही और उनके पुत्र जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही के साथ बैठक के लिए चौधरी हाउस का दौरा किया।
अविश्वास प्रस्ताव पर चार अप्रैल को मतदान संभव
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन अथवा चार अप्रैल को मतदान हो सकता है। यह जानकारी पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने शनिवार को दी|
रशीद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्ष ने श्री इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उनकी (इमरान) मदद की है। उन्होंने कहा कि इससे श्री इमरान की प्रसिद्धि में वृद्धि हुई है। विपक्ष की ओर से इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के सदन की पटल पर रखे बिना ही शुक्रवार को नेशनल असेंबली की कार्यवाही स्थगित हो गई।
विपक्ष पर सख्त कार्रवाई करने पर विचार कर रहे पाकिस्तानी नेता
पाकिस्तान में सरकार और विपक्ष के बीच मतभेद इस कदर बढ़ गए हैं कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक सांसद ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष में शामिल होने वाले कई दलबदलू लोगों पर आत्मघाती हमला करने का इरादा व्यक्त किया है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को पार्टी की एक बैठक में पीटीआई के नेता शहरयार खान अफरीदी ने कहा कि वह नेशनल असेंबली के असंतुष्ट ‘पाखंडी’ सदस्यों पर आत्मघाती हमला करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आत्महत्या करना इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ नहीं होता तो मैं नेशनल असेंबली में बैठे ‘पाखंडियों’ को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला करता। अफरीदी ने कहा कि वह उन नींवों को नष्ट करना चाहते हैं जिन पर ‘पाखंडी’ खड़े हैं क्योंकि वे व्यक्तिगत लाभ के लिए राष्ट्रीय हित को ‘कमजोर’ कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अफरीदी इमरान खान की कैबिनेट के दूसरे सदस्य हैं जिन्होंने ऐसा बयान दिया है।
इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने विपक्ष को धमकी दी थी कि वह एक आत्मघाती हमलावर बनकर उन्हें उड़ा देंगे।मंत्री ने एक रैली में कहा था कि आत्महत्या ‘हराम’ है, लेकिन मैं एक आत्मघाती हमलावर बनना चाहता हूं और पूरे विपक्ष को उड़ा देना चाहता हूं।