किनशासा। अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में सोने की खान धसक जाने से कम से कम 50 लोगों के मरने की आशंका है। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साउथ किवू प्रांत के कामितुगा शहर में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को मेकशिफ्ट सोने की खान धसक गई।
प्रांतीय गवर्नर थेव नगवाबिद्जे कासी ने बताया कि मृतकों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है। कामितुगा के मेयर अलेक्जेंडर बुंडी ने कहा कि हम अभी मृतकों की वास्तविक संख्या को लेकर सुनिश्चित नहीं है।